ग्वालियर। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर महाराष्ट्र के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने युवती को बॉलीवुड में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसके के वीडियो कॉल को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसके बाद वह लगातार वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपए की मांग रहा था। हालांकि आरोपी डरीसहमी युवती से 20 हज़ार लेने में सफल हो गया था, लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में बैठा है।
दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ सतारा, महाराष्ट्र में रहने वाले रवि किरण देसाई ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। इस दौरान बदमाश ने युवती की खूबसूरती की तारीफ की और अपना रसूख जमाने के लिए फिल्मी दुनिया के कई लोगों से ताल्लुक होने की कहानी भी सुनाई थी। युवती उसकी बातों में आ गई। इस दौरान रवि ने उससे एक ऐप के जरिये वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की, फिर उसका वीडियो कॉल का फुटेज निकालकर उसका अश्लील वीडियो फोटो बना लिया।
इसके साथ ही वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए आरोपी ने युवती को धमकाते हुए 5 लाखों रुपए के लिए ब्लैकमेल करने लगा। रवि की धमकी से डरी युवती ने उसे 20 हजार दे दिए। लेकिन उसके बावजूद भी युवक ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए, इस करतूत के बाद रवि समझ गया ,कि युवती को झांसे में फंसा लिया है। लेकिन उसकी करतूत पीड़िता ने परिजनों के साथ साथ पुलिस को बताई जिसके बाद आरोपी को फंसाने का प्लान बनाया गया और युवती ने उसे मिलने बुलाया। जहां पर पहले से जाल बिछाए पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे भी भेजने की तैयारी कर रही है।
Recent Comments