24.3 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

भाइयों में हुए खूनी संघर्ष, चाचा के घर में घुसकर भतीजे ने की फायरिंग

Must read

ग्वालियर । ग्वालियर के एक परिवार में मकान को लेकर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। जिसमें बड़े भाई को बेटों ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर चाचा के घर पर हमला बोल दिया। बेसबॉल के बैट से चाचा को पीटा बचाने आई चचेरी बहन को भी लहूलुहान कर दिया। बदमाशों ने फायरिंग भी की है। बदले में दूसरे पक्ष ने हमलावरों के घर में घुसकर उसकी मां को पीटा है। आधी रात हुए हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। चार महीने पहले भी इन भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें भाजपा नेता अशोक जैन से भी मारपीट हुई थी।

 

 

 

आपको बात दे की उपनगर मुरार स्थित घासमंडी में एक मकान को लेकर दीक्षित परिवार के 6 भाइयों में दुश्मनी ठनी है। कई बार परिवार के लोग इसको लेकर आमने-सामने हो चुके हैं। इसी परिवार से जुड़ा एक भाई संजय दीक्षित वह एमएच चौराहा पर मंदाकनी मैरिज गार्डन में रहते हैं और गार्डन का संचालन करते हैं। संजय ने बताया कि वह गार्डन के गेट पर कुर्सी डालकर बैठे थे। रात का समय था। बेटी शानू खाने के लिए बुलाने आई। अभी वह उठकर जा रहे थे कि तभी तीन बाइक से बदमाश आए। संजय और शानू पर बेसबॉल के बल्लों से हमला किया। पत्थर मारे। जान बचाकर घर के अंदर भागे तो हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कट्‌टों से गोलियां भी चलाईं। इसमें छर्रा बेटी शानू को लगा है। संजय दीक्षित ने हमला करने वालों की पहचान अपने ही भतीजे आकाश दीक्षित, छोटू दीक्षित पुत्रगण आदर्श दीक्षित व अन्य के रूप में की है। इसी बीच आदर्श के घर पर इनके अन्य भाइयों ने हमला कर दिया। जिसमें आदर्श की पत्नी घायल हुई हैं। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस ने हालात को संभाला और खून से सने घायलों का इलाज कराया है। पुलिस ने तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दिया है।जिलाबदर का प्रस्ताव भी भेज चुके हैं

 

 

मुरार में आधी रात दीक्षित परिवार के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े की शुरुआत मंदाकनी गार्डन पर गोली चलने के आरोप से हुई। दोनों भाइयों की घायल बेटी व पत्नी को अस्पताल भेजा गया है। 6 भाइयों में झगड़े की सूचना पर अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। घासमंडी में इन पांच भाइयों पर दर्ज प्रकरणों के कारण एसएसपी अमित सांघी ने जिलाबदर का प्रस्ताव भी कलेक्टर के पास भेजे थे, लेकिन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 50-50 हजार रुपए की प्रतिभूति जमा कर उन्हें बॉन्डओवर कर दिया था। थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि संजीव दीक्षित ने बताया कि आकाश व छोटू पुत्र आदर्श दीक्षित ने अपने दो साथियों के साथ गार्डन पर पहुंचकर गोली चलाई।

 

 

घायल गार्डन संचालक संजय ने बताया कि एक पुश्तैनी मकान को लेकर परिवार में मचा घमासान खून खराबे पर आ गया। तीन बाइक पर सवार होकर आए दो भतीजे और उसके साथियो ने मिलकर पिता पुत्री की बेसबॉल के डंडे से जमकर मारपीट कर दी। घर अंदर पिता पुत्री जान बचाकर भागे तो भतीजों ने हवाई फायर कर दिए। मैं और मेरी बेटी घायल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!