G-LDSFEPM48Y

अभद्रता के विरोध में बीएमसी के डाक्टर हड़ताल पर, परेशान हुए मरीज

सागर। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के डीन डा. आरएस वर्मा से की गई अभद्रता के विरोध में बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के डाक्टर शनिवार को सुबह तीन घंटे तक हड़ताल पर रहे। चिकित्‍सकों की मांग है कि एसीएस अपने बर्ताव के लिए माफी मांगें। सुबह आठ से 11 बजे तक हड़ताल करने वाले डाक्टरों ने मो. सुलेमान को एक दिन का वक्त दिया है। उन्होंने कहा कि वे यदि रविवार तक डा. वर्मा से माफी नहीं मांगते हैं तो वे सोमवार को पुन: अपनी हड़ताल शुरू करेंगे मेडिकल कालेज के चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा. सर्वेश जैन ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने डीन आरएस वर्मा से अपशब्द कहे हैं। इन अपशब्द से मेडिकल कालेज के कर्मचारियो मं रोष है।

 

 

बुधवार को साप्ताहिक वीडियो कान्फ्रेंस थी। इसमें प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के जिम्मेदारों से बात की जा रही थी। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस बात कह रहे थे। बीएमसी के डाक्‍टरों का आरोप है कि इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को डांटते हुए अपशब्द कहे। इससे सभी कर्मचारी आहत हैं। वहीं इस संबंध में डा. वर्मा से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

 

मेडिकल कालेज में सुबह से ही ओपीडी शुरू हो गई थी, लेकिन पर्ची बनाने के बाद डाक्टर इलाज नहीं कर रहे थे। इससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। हालांकि दस बजे के बाद डाक्टरों में आपस में बातचीत होने लगी। 11 बजे तक उन्होंने हड़ताल स्थगित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डा. सुलेमान को माफी मांगने के लिए एक दिन का और वक्त दिया जाएगा। यदि वे रविवार तक ऐसा नहीं करते तो सोमवार को हम पुन: हड़ताल करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!