28.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

BMO को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Must read

रीवा। रीवा ईओडब्ल्यू ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर नैकिन डॉक्टर प्रशांत तिवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बीएमओ तिवारी फरियादी से उसके भाई की पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

 

जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश यादव पिता रमेश यादव के भाई सुरेश यादव की 18 अगस्त 2022 को पानी में डूबकर मौत हो गई थी। शासन द्वारा पानी से डूबने पर मृत्यु होने पर परिजनों को चार लाख रुपये की राहत राशि देने का प्रावधान है। जिसके लिए सरकारी डॉक्टर द्वारा बनाई गई पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता होती है। डॉक्टर प्रशांत तिवारी द्वारा मृतक की पीएम रिपोर्ट नहीं बनाई जा रही थी। वह पीएम रिपोर्ट तैयार कर देने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था।

 

फरियादी 14 सितंबर को रिश्वत की प्रथम किस्त 20,000 रुपये आरोपी डॉक्टर प्रशांत तिवारी को देने गया तो डॉक्टर ने उसके घर पर खाना बनाने वाले प्रमोद कुशवाहा को पैसे देने कहा, जैसे ही फरियादी ने प्रमोद कुशवाहा को पैसे दिए EOW की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डा. प्रशांत तिवारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर नैकिन एवं प्रमोद कुशवाहा को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!