BOLLYWOOD एक्टर अर्जुन रामपाल ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंच  

नई दिल्ली। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच में सहयोग देने के लिए अर्जुन रामपाल घर से एनसीबी दफ्तर पहुंच गए हैं। आज एक्टर अर्जुन रामपाल से एनसीबी पूछताछ कर रही है। इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर से दो दिनों तक पूछताछ की है | 
 
मालूम हो बीते दिनों अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन करने के बाद एनसीबी ने एक्टर और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को समन भेजा था। दूसरी तरफ, एनसीबी ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया है। पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर Agisialos Demetriades (अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का भाई) और अर्जुन का करीबी है। बुधवार की रात एनसीबी ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेडकी थी और समन जारी कर गुरुवार को पूछताछके लिए बुलाया था।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!