الرئيسيةमनोरंजनबॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना को आज होना होगा कोर्ट के सामने पेश,नहीं तो...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना को आज होना होगा कोर्ट के सामने पेश,नहीं तो जारी हो सकता है अरेस्ट वारंट

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के लिए सोमवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है। जावेद अख्तर मानहानि केस में मुंबई की अदालत में सुनवाई है और यदि आज भी उपस्थित नहीं हुईं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो सकता है। पिछली सुनवाई 15 सितंबर को हुई थी। तब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि केस की सुनवाी में अभिनेत्री को पेश होने से छूट दे दी थी और कहा था कि अगर वह अगली सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहती हैं तो वह उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़े : सीएम शिवराज आज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर के साथ कॉन्फ्रेंस , MP में बढ़ते आपराध को रोकने, NCRB के आंकड़ों पर होगी चर्चा

कंगना रनोट के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अदालत को बताया था कि अभिनेती में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, इसलिए वे कोर्ट नहीं आ सकती हैं। तब कंगना रनोट का मेडिकल सर्टिफिकेट भी कोर्ट में जमा किया गया था। पिछली सुनवाई में जावेद अख्तर, पत्नी शबाना आजमी के साथ अदालत में मौजूद रहे थे। अख्तर के वकील जय भानुशाली ने पेशी से छूट वाली कंगना रनोट की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अभिनेत्री पिछली आठ सुनवाई में मौजूद नहीं रही हैं और अदालत द्वारा उनके खिलाफ सम्मन जारी किए जाने के बाद वह पेश नहीं हो रही हैं।

ये भी पढ़े : चरणजीत सिंह चन्नी आज बनेंगे पंजाब के पहले दलित CM,सुबह 11 बजे लेंगे शपथ

अख्तर के वकील ने पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में याचिका दायर कर उनके खिलाफ वारंट की मांग की थी। अदालत ने कहा कि वह याचिका को लंबित रख रही है। मेट्रोपॉलिटन जज ने कहा था, अगर अभिनेत्री अब भी कोर्ट में पेश होने में विफल रहती हैं, तो मैं उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

गीतकार जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना रनोट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था किकंगना रनोट ने एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ ऐसी बातें कही थीं, जिससे उनकी छवि पर असर पड़ सकता है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनोट ने जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे। अभिनेत्री के आरोपों के बाद ही जावेद ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।

 

ये भी पढ़े : IPL 2021: विराट कोहली छोड़ेंगे RCB की कप्तानी

 

 



RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!