इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला और अभिभावकों को छुट्टी की सूचना दी।
तमिलनाडु से आया धमकी भरा ईमेल
इंदौर स्थित आईपीएस और एनडीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी तमिलनाडु से भेजे गए एक ईमेल के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। स्कूल प्रशासन ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी
जैसे ही धमकी की खबर मिली, स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची इंदौर पुलिस ने स्कूल की गहन तलाशी ली। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जिन छात्रों को स्कूल बस से लाया गया था, उन्हें वापस भेज दिया गया, जबकि अभिभावकों को बच्चों को लेने की सूचना दे दी गई।
फर्जी हो सकती है धमकी
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के अनुसार, पुलिस की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। 20 से अधिक जवान तलाशी अभियान में जुटे हैं। शुरुआती जांच में ईमेल फर्जी लग रहा है, जिसे महज दहशत फैलाने के इरादे से भेजा गया हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को घबराने की जरूरत नहीं है। ईमेल भेजने वाले की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।