30.5 C
Bhopal
Monday, October 21, 2024

बीते 24 घंटे में इन हवाई उड़ानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Must read

नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइंस को लगातार बम की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में तीन विमानों को बम की धमकी दी गई, जिससे इस सप्ताह धमकियों की संख्या 35 से अधिक हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि सभी कॉल्स फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन इससे विमानों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा खौफ पैदा हो गया है। ताजा मामला विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट का है, जिसे धमकी के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया।

 

 

विस्तारा की फ्लाइट के अलावा, एयर इंडिया की जयपुर-दुबई एक्सप्रेस सेवा और अकासा एयर की बंगलूरू-मुंबई फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली, जो बाद में फर्जी साबित हुई। अकासा एयर की उड़ान को उड़ान भरने से पहले धमकी मिली, जिससे उसमें देरी हुई। इसी तरह, जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट को भी शनिवार को 6:10 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन झूठी धमकी के कारण यह 7:45 बजे उड़ान भर पाई, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

 

इस सप्ताह सोमवार से अब तक 35 उड़ानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अब सख्त नियम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। डीजीसीए ने सुझाव दिया है कि फर्जी कॉल करने वालों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डालकर उनसे नुकसान की भरपाई की जाए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि शुरुआती जांच में इन धमकियों के पीछे किसी बड़ी साजिश का संकेत नहीं मिला है, और अधिकतर कॉल नाबालिगों या शरारती तत्वों द्वारा की गई थीं।

 

मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक 17 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया, जिस पर तीन उड़ानों को बम की धमकी देने का आरोप है। जांच में पाया गया कि युवक अपने एक दोस्त को फंसाना चाहता था, जिसके साथ उसका पैसों को लेकर विवाद था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!