शिवपुरी। प्यार में धोखा खाई यह युवती अपनी पीड़ा लेकर गुरुवार को शिवपुरी के महिला थाने पहुंची। उसने बताया कि वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। 6 साल पहले बैराड़ के रहने वाले राजू से वह मिली। उनके बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदली तो राजू प्यार में कसमें-वादे करने लगा। उसने मुझे शादी का सपना दिखाया। कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मैंने उससे शादी की बात की, तो वह टालता रहा। अब वह किसी और लड़की को दुल्हन बनाने जा रहा है। परिवारवालों ने 12 अप्रैल चोरी छिपे टीका भी करवा दिया। शादी की तारीख भी 19 अप्रैल की फिक्स हो गई है।
जानकारी के अनुसार बात दे पीड़िता का कहना है कि 6 साल तक उसने धोखे में रखकर मेरे साथ संबंध बनाए। अब वह किसी और से शादी कैसे कर सकता है। वह शादी तो किसी और से रचा लेगा, लेकिन उसके ऐसा करने से तीन जिंदगियां बर्बाद हो जाएंगी, क्योंकि मैं उस पर केस करूंगी। ऐसे में मेरे तो जिंदगी बर्बाद हो रही है। राजू के साथ उस लड़की की भी होगी, जो उसके साथ शादी कर रही है।
12 को चढ़ चुका है टीका, 19 को बजेगी शहनाई पीड़िता ने बताया कि राजू के पिता ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की थी। परिवार के बड़े- बुजुर्ग और समाज के वरिष्ठों के समक्ष उन्होंने कहा था कि वह उसका पूरा खर्च उठाएंगे। साथ ही यदि वह किसी और जगह शादी करती है, तो उसकी शादी भी वही करवाएंगे। अब टीका चढ़ने के बाद राजू के परिजन इस बात से भी मुकर गए हैं, जबकि 12 अप्रैल को चोरी छिपे राजू का टीका चढ़वा दिया गया है। 19 अप्रैल को राजू की शादी होने वाली है। ऐसे में सही निर्णय राजू के परिवारजनों ने नहीं लिया, तो परिणाम काफी विपरीत हो सकते हैं। महिला थाना प्रभारी अंजना खरे का कहना है कि आज दोनों पक्ष आए थे। एक बार फिर दोनों पक्षों ने राजीनामा का मन बनाया है। अगली बार पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।