पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि घटना की रात 2 बजे के आसपास 2 अनजान लड़के और 1 लड़की कॉलोनी में घूम रहे थे। व्यापारी ने भी युवती पर शक जताया था। पुलिस को अब इस युवती और उसके दो साथियों की तलाश थी। तभी मुखबिर से जानकारी मिली की सभी इंदौर के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम इंदौर के खजराना भेजी। वहां एक चाय की दुकान से सोनू उर्फ सोहेब खान निवासी खजराना (इंदौर) को पकड़ा गया।सोनू ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड मिसबा उर्फ अंजू निवासी चंदन नगर (इंदौर) और साथी मेहबूब निवासी खजराना (इंदौर) के साथ मिलकर वारदात की थी। रकम हमने बांट ली।
जानकारी अनुसार आपको बात दे, राजस्थान के मार्बल व्यापारी मुकेश कुमार जाट की धार के जेतपुरा में होटल रुद्राक्ष के पास मार्बल की बड़ी दुकान है। व्यापारी धार में अकेले रहते हैं। घटना वाली रात वे सो रहे थे। उन्हें सुबह चोरी का पता चला। आरोपियों ने उनके घर के मेन गेट को बाहर से धक्का दिया। इससे दरवाजे के ऊपर लगी कुंडी खुल गई। अंदर रूम में रखी अलमारी में चाबी पहले से ही फंसी हुई थी। इसीलिए उन्होंने बड़े आराम से कैश निकाला और भाग निकले।
Recent Comments