बुरहानपुर। शनवारा चौराहा पर मंगलवार सुबह यातायात पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र का एक नाबालिग प्र्रेमी जोड़ा धरा गया। दोनों महाराष्ट्र के वरणगांव से बाइक पर सवार होकर खंडवा जा रहे थे। कक्षा 10वीं में अध्ययनरत यह प्रेमी जोड़ा परीक्षा की तैयार छोड़ प्यार में उलझकर घर से निकल गए। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर हड़बड़ाकर उन्होंने सच्चाई कुबूल कर ली। यातायात पुलिस ने उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले किया। जब पुलिस ने उनके परिजन से संपर्क किया तो पता चला दोनों घर से बिना बताए गए हैं और थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज है।
चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र का बाइक नंबर देखकर पुलिस को हुई शंका युवक-युवती शनवारा में पुलिस की पूछताछ में धरा गए। दोनों वरणगांव के रहने वाले हैं। युवक युवती वरणगांव से खंडवा जा रहे थे। यातायात के जवान वाहन चेकिंग कर रहे थे तो बाइक पर महाराष्ट्र का नंबर नजर आया। युवक युवती नाबालिक हैं और दसवीं के पेपर देने वाले हैं। पूछताछ करने पर दोनों ने सच उगल दिया। वरण गांव में उनकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने माता-पिता को सूचना दे दी है। अब उन्हें वरणगांव थाना पुलिस यहां लेने आएगी।
बुरहानपुर लेने आई महाराष्ट्र पुलिस और परिजन शनवारा चौराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ाए युवक युवती को लेने महाराष्ट्र वरणगांव से पुलिस और परिजन मंगलवार दोपहर बुरहानपुर पहुंचे। मंगलवार सुबह शनवारा चौराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान युवक युवती को एएसआई राजेश गढ़वाल, आरक्षक राजेंद्र मेहरा आरक्षक शुभम रघुवंशी ने पकड़ा था। कोतवाली थाना प्रभारी रामेश्वर बकोरिया ने कहा विधिवत तरीके से कार्रवाई कर युवक युवती को महाराष्ट्र पुलिस की मौजूदगी में परिजन के सुपुर्द किया गया। 13 फरवरी को घर पर किसी को कुछ भी बताए बिना निकले थे। मामला प्रेम प्रसंग का है या नहीं यह विवेचना के बाद ही पता चलेगा। दोनों नाबालिग हैं, उनकी उम्र 17 साल है, इसलिए महाराष्ट्र के वरणगांव में 363 का मुकदमा कायम था।
Recent Comments