प्रेमी ने प्रेम‍िका की हथौड़ी और ब्‍लेड से की हत्‍या, फिर खुद फांसी के फंदे पर लटका

रायपुर। प्रेमी को जब अपनी प्रेम‍िका पर शक हुआ क‍ि उसके क‍िसी और से भी संबंध हैं तो उसने हैवान‍ियत भरा कदम उठा ल‍िया। प्रेमी ने न स‍िर्फ हथौड़ी और ब्‍लेड से प्रेम‍िका की हत्‍या कर डाली, बल्‍क‍ि खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। हत्‍या और आत्‍महत्‍या का ये सनसनीखेज मामला छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। रायपुर के पुरानी थाना बस्‍ती क्षेत्र थाना इलाके की ये घटना है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेम‍िका की नृशंस तरीके से हत्‍या कर दी।

 

दरअसल, पुरानी बस्‍ती इलाके में रहने वाले कमलेश कुमार साहू और अर्चना साहू में प्रेम संबंध था। कमलेश को शक हुआ क‍ि उसकी प्रेम‍िका क‍िसी और भी संबंध रखे हुए है। ये शक द‍िन पर द‍िन बढ़ता जा रहा था।मंगलवार की रात आख‍िर प्रेमी ने प्रेम‍िका के कत्‍ल का प्‍लान कर ल‍िया। रात में कमलेश, प्रेम‍िका से म‍िला और हथौड़े और ब्‍लेड से उसे लहूलुहान कर द‍िया। प्रेम‍िका की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। प्रेम‍िका की मौत के बाद प्रेमी ने भी फांसी का फंदा बनाया और उसपर लटककर जान दे दी।

 

 

प्रेम-प्रसंग में हत्‍या करने वाला शख्‍स कमलेश दुर्ग के पुलगांव स्थित विद्युत विभाग में था कार्यरत था। वहीं,प्रेम‍िका डायल 112 में काम कर रही थी। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस दोहरे कत्‍ल से पुल‍िस भी शॉक्‍ड रह गई है। वह इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है क‍ि हत्‍या और आत्‍महत्‍या की कहानी जो द‍िख रही है, वही है या फ‍िर उसमें कोई और एंगल भी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!