नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के माखननगर थाना क्षेत्र में 21 साल की कॉलेज में पढ़ने वाली युवती ने फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड करने के मामले में केस दर्ज किया। मृतका के आशिक ने युवती की अश्लील तस्वीर को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। साथ ही उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। आशिक की इन हरकतों से परेशान होकर युवती ने सुसाइड का कदम उठाया। सुसाइड के एक सप्ताह बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी विजय गुर्जर पिता मानु सिंह गुर्जर (27) निवासी समोगर भरतपुर राजस्थान के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित, आईटी एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
एसआई हरछठ ठाकुर ने बताया 21 साल की युवती कॉलेज में पढ़ती थी। तीन साल पहले उनके घर गांव में राजस्थान से बोरवेल के लिए कुछ व्यक्ति आए थे। जिसमें आरोपी विजय गुर्जर भी साथ था। पीड़िता के घर बोरवेल के बाद गांव में भी दो तीन बोरवेल ओर कराए गए। उस बीच युवक उन्हीं के घर रुका था। इस बीच युवक विजय और पीड़िता की जान पहचान हुई। दोस्ती होने से उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे का पसंद करने लगे। भरोसे में लेकर युवक ने युवती के कुछ अश्लील फोटो रख लिए। पिछले माह पहले प्रेमी ने युवती पर दबाव बनाया कि शादी नहीं की तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दूंगा। युवती के नहीं मानने पर उसने अश्लील तस्वीरें वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए।
युवती गर्ल्स कॉलेज की छात्रा थी। 3 अक्टूबर को युवती की मां भैंस चराने गई। घर पर वह अकेली थी। सुबह 11.30 बजे जब वह वापस आई तो किचिन में बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देखा। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि घटनास्थल पर युवती के पास सुसाइड नोट नहीं मिला था। मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच और परिजनों के बयान लिए गए। युवक विजय गुर्जर द्वारा परेशान करने की बात सामने आई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
Recent Comments