शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका से गेस्ट हाउस में किया दुष्कर्म

ग्वालियर। ग्वालियर की इंदरगंज थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके तथाकथित प्रेमी पर देर रात दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के अजयपुर सिकंदर कंपू पर रहने वाली युवती द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है एक युवक गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाले राजू गोस्वामी द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया गया और बाद में आरोपी युवक शादी से मुकर गया। राजू गोस्वामी द्वारा दूसरा विवाह भी कर लिया गया।आरोपी पीड़िता को लेकर ग्वालियर के शिंदे की छावनी स्थित सम्यक गेस्ट हाउस में भी लेकर गया था जहां उसके साथ दुराचार किया था।

 

 

इस मामले में पीड़िता ने पूर्व में भी महिला थाने में शिकायत की थी लेकिन आरोपी द्वारा शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से शिकायत वापस करा ली थी। बाद में जब आरोपी ने दूसरी शादी कर ली तो फिर दोबारा इंदरगंज थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गोल पहाड़िया निवासी राजू गोस्वामी नाम के युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि यह मामला पुराना है लेकिन इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!