G-LDSFEPM48Y

प्रेमी कि की भाई ने पिटाई, बहन से करता था फोन पर बात 

सतना।सतना के नागौद थाना क्षेत्र में एक आशिक को इश्कबाजी महंगी पड़ी है। प्रेमिका के भाई ने घर में घुसकर आशिक की पिटाई कर दी है। मामला थाने और आशिक अपने भाई समेत अस्पताल पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम भर्री में रहने वाले सोनू कुशवाहा पुत्र भगवानदीन कुशवाहा 22 वर्ष की प्रेमिका के भाई समेत आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। प्रेमिका के भाई वगैरह ने सोनू को इस कदर पीटा की उसका सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

बताया जाता है कि घायल सोनू कुशवाहा का हमला करने वाले व्यक्ति के रिश्ते की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर धीरज ने सोनू को कई बार समझाया था। पिछले दिनों दोनों के बीच जिगनहट के पास झगड़ा भी हुआ था।

 

बावजूद उसके दोनों की मुलाकात और फोन पर बात का सिलसिला बंद नहीं हुआ था। प्रेमिका के भाई को यह नापसंद था लिहाजा वह रात के वक्त अपने साथियों को लेकर बाइक से सोनू के घर पहुंचा और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर डाली। बीच बचाव करने उसका भाई धीरू आया तो उसकी भी पिटाई हुई। दोनों घायल भाइयों को पड़ोसी रजलू कुशवाहा ने अस्पताल पहुंचाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!