शादीशुदा माशूका के घर रोमांस कर रहा था बॉयफ्रेंड, आ धमका पति

भिंड। MP के भिंड में पति की गैरमौजूदगी में शादीशुदा माशूका के घर रोमांस करने बॉयफ्रेंड की जनकर ठुकाई हुई। पति के बारात में जाने पर माशूका ने बॉयफ्रेंड को घर बुला लिया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही माशूका का पति घर लौट आया। पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की जमकर ठुकाई की और उससे 70 हजार रुपये भी वसूले। बॉय फ्रेंड का माफी मांगते हुए वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो बॉयफ्रेंड थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

 

पति बरात में गया तो पत्नी ने बॉयफ्रेंड को घर मे बुलाया

 

भिंड के पिपाहाडी में रहने वाले रवि गुर्जर का सैनिक कॉलोनी निवासी विवाहिता से अफेयर चल रहा था। नौ फरवरी को विवाहिता का पति एक बारात में जाने के लिए घर से निकला। मौका देख पत्नी ने रात में बॉयफ्रेंड रवि को अपने घर पर बुला लिया। रवि पहुंच गया, लेकिन रात में ही विवाहिता का पति अचानक घर लौट आया। घर मे घुसते ही पति ने पत्नी को बॉयफ्रेंड से साथ देखा तो उसपर टूट पड़ा।

 

बॉय फ्रेंड को पीटा, 70 हज़ार वसूलकर छोड़ा

 

पति ने अपने दोस्तों को बुला लिया फिर बॉयफ्रेंड रवि को जनकर पीटा, इसके बाद रवि को रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगे। । रवि ने अपना एटीएम कार्ड प्रेमिका के पति को दे दिया। उसने एटीएम से 70 हज़ार रुपए निकलवा लिए। रुपए निकालने के बाद रवि को जुबान बंद रखने की धमकी देकर भ दिया।

 

पुलिस में हुई शिकायत, जांच शुरू 

 

बॉयफ्रेंड रवि ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है जिसमे उसने अपनी प्रेमिका उसके पति और दोस्तों के खिलाफ़ मारपीट करने और रुपए लूटने का आरोप लगाया है। शिकायती आवेदन में रवि ने बताया कि आरोपियों ने उसका माफीनामा का वीडियो भी बनाया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!