Friday, April 18, 2025

शादी होने से पहले ही दुल्हन ने खाया जहर

छतरपुर। छतरपुर में एक युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवती की शादी की तारीख तय होने वाली थी, पर वह मंगेतर से नहीं अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। उसकी मां ने कहा है कि बेटी की खुशी के लिए हम उसकी शादी उसके बताए लड़के से ही कराएंगे।जानकारी के अनुसार मामला राजनगर थाना क्षेत्र के खजवा गांव का है, जहां की रहने वाली 18 वर्षीय युवती को जहर खाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में पता चला है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह मंगेतर से शादी नहीं करना चाहती थी, वह अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती है।

 

युवती की मानें तो उसके माता-पिता ने एक साल पहले पास के ही गांव में उसकी शादी तय कर गोद भराई रस्म कर दी थी, जहां अब इस बार के शादी के सीजन मे शादी की तारीख तय होने वाली थी और वह वहां शादी करना नहीं चाह रही थी। दरअसल वह अपने सजातीय प्रेमी से ही शादी करना चाहती है। प्रेमी को छोड़कर किसी दूसरे से नहीं और ऐसा न होने पर उसने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है। कहा कि जब जिंदा ही नहीं रहूंगी तो शादी किससे होगी। हालांकि अब युवती अपने किए पर पछता रही है और कह रही है कि माता-पिता ने जहां शादी तय की है तो वहीं शादी कर लेगी और अपने प्यार को माता-पिता की खुशी के लिए कुर्बान कर देगी। अब वह शादी के लिए तैयार है।

 

मामले में युवती की मां विमला पटेल ने बताया कि हमें बेटी ने पहले नहीं बताया कि वह किसी और से प्रेम करती है। अगर ऐसा पहले ही बता देती तो हम वहां शादी तय नहीं करते और ना ही शादी की तारीख निकलवाते। हालांकि अब इस घटना के बाद से जानकारी लग गई है तो हम पहली जगह शादी तोड़कर बेटी जिस से प्रेम करती है उससे शादी करने को तैयार हैं। बेटी की ख़ुशी में ही हमारी खुशी है। हम बेटी को जीवन भर दुखी नहीं देख सकते

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!