Saturday, April 19, 2025

शादी के पहले दुल्हन ने किया ये बड़ा काम, अब हो रही वाह-वाह

राजगढ़। खुद की शादी के खुशियां मनाने के पहले एक युवती ने ऐसा काम किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। युवती ने अपनी शादी से पूर्व इलाके के करीब 150 गरीब बच्‍चों को दावत दी और उन्‍हें एक रेस्टोरेंट में ले जाकर भरपेट भोजन कराया। यह पुनीत कार्य करके वह खुश है।

 

 

जानकारी के मुताबिक ब्यावरा शहर के रामलीला मार्ग की रहने वाली 23 वर्षीय मुबारिका सैफी की शादी इंदौर में रहने वाले अब्बास अली से होना तय हुई है। मुबारिका ने बीएचएमएस की पढ़ाई की है और वह पेशे से डाक्टर है। शादी छह जनवरी को शादी होना है। मुबारिका ने अपनी शादी से दो दिन पहले मंगलवार को ब्यावरा के आसपास कचरा उठाकर पेट भरने वाले सहित जरूरतमंद 150 गरीब बच्चों को कस्‍बे के एक बड़े होटल में ले जाकर दावत दी है। उन्होंने गरीब बच्चों को अपना मनपसंद भोजन कराकर उन्‍हें ढेर सारी खुशियां दी हैं। मुबारिका सैफी ने कहा कि कहा कि बच्चो में अल्‍लाह-ईश्‍वर का वास होता। परमेश्‍वर को प्रसन्न करने के लिए इससे बेहतर अवसर नही हो सकता हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी अवसर मिले ऐसे बच्चों का सहयोग करना चाइए व उन्हें खुश रखना चाइए।

 

होटल में खाना खाने के बाद बच्चे बेहद खुश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि वह पहली बार किसी होटल में आये हैं। इसके पहले कभी होटल पहुंचकर खाना नही खाया। यहां दीदी ने हमें बुलाकर प्‍यार से भोजन खिलाया। दीदी बहुत अच्‍छी हैं। हमें यहां आकर बहुत खुशी मिली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!