मुरैना। मुरैना में एक महिला को उसके ससुरालियों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग लगने से महिला बुरी तरह झुलस गई। घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना काशीपुरा की है। बता दें, कि पूनम निवासी काशीपुरा की अपनी ससुरालीजनों से नहीं पटती थी। उसके ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते रहते थे।आए दिन पति व सास उसको परेशान करते थे व मारते-पीटते थे।
जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उसके ससुरालीजनों जिनमें उसके जेठ भी शामिल हैं, उन्होंने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी। आग लगाने से महिला का शरीर झुलस गया।
महिला पूनम की शादी को चार साल हुए हैं। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में कभी दहेज की मांग को लेकर तो कभी अन्य बातों को लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मारपीट इस हद तक बढ़ गई कि उसमें मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।महिला के साथ हुई घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ससुरालीजनों से पूछताछ कर रही है।
Recent Comments