सागर। सागर के बंडा में मायके से पत्नी को ले जाने के विवाद में जीजा ने अपने ही साले को गोली मार दी थी। घायल साले का भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जहां उपचार के दौरान घायल साले मोंटी पुत्र लखन परिहार उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक-1 बंडा की मौत हो गई। घायल की मौत की सूचना पर बंडा थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी जीजा अखिलेश उर्फ आसू जादौन निवासी जोरा मुरैना के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार 10 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे मुरैना निवासी जीजा अखिलेश अपनी ससुराल बंडा पत्नी को लेने के लिए आया था। वह रात में ही पत्नी को साथ ले जाने की बात कहने लगा। इस बात को लेकर परिवार में कहासुनी हुई। जीजा थोड़ी देर के लिए घर से कहीं चला गया। कुछ देर बाद लौटकर आया और घर के दरवाजे खुलवाए। उसने साले मोंटी परिहार को जगाया और कट्टे से एक के बाद एक तीन फायर किए। दो गोलियां मोंटी को पेट और हाथ में लगीं और एक गोली दीवार में लगी थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया था।
मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मोंटी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां से 13 सितंबर को उसे भोपाल रेफर किया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। इसी बीच भोपाल में इलाज के दौरान घायल मोंटी की मौत हो गई है। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि मामले में घायल की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक का पीएम भोपाल में कराया जा रहा है। प्रकरण में आरोपी जीजा अखिलेश के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।