जीजा निकला साले का हत्यारा, क्राइम सीरीज देखकर रची थी हत्या की साजिश

ग्वालियर। जिले के भितरवार इलाके से अपह्त 17 वर्षीय किशाेर का शव पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस ने शिवपुरी जिले के मणिखेड़ा इलाके से बरामद किया है। पुलिस ने नाबालिग किशोर की हत्या के मामले में उसके जीजा को गिरफ्तार किया है और हत्या के पीछे जो कारण हो सामने निकल कर आया है। उसके मुताबिक मृतक किशोर के दादा के रिटायरमेंट के पैसा हड़पने के लिए आरोपी ने क्राइम सीरियल देख कर यह साजिश रची थी। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल अब पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

दरअसल 2 दिन पहले 19 सितंबर को जिले के भितरवार नया बस स्टैंड के पास रहने वाले रामाकांत रावत ने थाने में पहुंचकर अपने बेटे पुष्पेंद्र रावत के गुम होने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज की थी। हालांकि परिजनो ने अपहरण की आशंका जताई थी। इसके बाद जब पांच लाख की फिराैती के लिए परिजनों के पास फाेन पहुंचा, ताे पुलिस ने मामला अपहरण में तब्दील हाे गया था।

वहीं युवक के परिजनों ने शंका के आधार पर युवक के अपहरण की आशंका जताते हुए बताया था, कि हमारा एकलौता पुत्र अपने जीजा दिनेश रावत के साथ देखा गया है। कहीं उसका अपहरण करके फिरौती के लिए ले गया है। इसके बाद जब अपह्त किशाेर के लिए पांच लाख की फिराैती मांगी गई ताे मामला अपहरण में बदल गया। घटना की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने किशाेर की तलाश काे तेज कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!