ग्वालियर। ग्वालियर शहर में लंबे समय से चोरी की वारदात करने वाला शातिर जीजा साले की चोर गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी किए हुए सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर बरामद हुए हैं। वही गिरोह एक अन्य सदस्य फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को यकीन है कि चोरों से पूछताछ करने पर चोरी के और कई खुलासे हो सकते हैं।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस ने सूने घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी कर फरार चल रहे एक शातिर चोर गैंग के जीजा-साले सहित तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस को 8 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी की ज्वेलरी मिली है। वही चोरों ने चोरी किए गए पैसे दारू पार्टी में उड़ा दिए पकड़े गए चोर गैंग के सदस्यों ने अपना नाम दीपा जाटव,बंटी जाटव निवासी बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा रहने वाले है। वही तीसरा साथी चोर केशव जाटव थाटीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताए गए। पकड़े गए चोरों ने आधा दर्जन से अधिक चोरी करना कबूल किया है। पकड़े गए चोरों में से दीपा जाटव बिजौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
महाराजपुरा के एडिशनल एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि सूचना मिली थी कि नारायण विहार के पास कुछ बदमाश रोजाना दारू पार्टी करते है। शंका का कारण इसलिए हुआ कि वह रात के अंधेरे में दो बार आते थे। जब पड़ताल की तो पता चला कि पार्टी करने आने वालों में बिजौली का हिस्ट्रीशीटर दीपा जाटव है और बगैर काम धंधे के वह आजकल काफी पैसा उड़ा रहा है। इसका पता चलते ही उनकी घेराबंदी कराई और दीपा जाटव, केशव जाटव और बंटी जाटव को पकड़ लिया पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने उनके द्वारा शहर में की गई कई चोरियां करना कबूल किया है। पुलिस ने चोरों कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।