28.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

दिनदहाड़े भाई ने तलवार से बहन को मारा, सास भी गंभीर

Must read

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में एक युवक ने अपनी सगी नाबालिग चचेरी बहन की दिनदहाड़े घर में घुसकर पारिवारिक रंजिश रखते हुए धारदार हथियार तलवार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपित ने चचेरी बहन की हत्या करने के बाद बीच-बचाव करने आई सास के ऊपर भी जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात की वजह आपसी मनमुटाव रहा। आरोपित चाचा की बेटियों के बेहतर परवरिश और उनकी शिक्षा-दीक्षा को लेकर ईर्ष्या की भावना रखता था। यह वारदात गुरुवार सुबह करीब 12 बजे की है। मृतका का नाम मुस्कान पिता छोटेलाल करायत 17 वर्ष है, जो अमरकंटक नवोदय स्कूल में कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय की छात्रा है। यह घटना अमरकंटक नर्मदा मंदिर के समीप वार्ड क्रमांक 9 की है। पुलिस ने आरोपित अमित पिता रमेश करायत 36 वर्ष को हमले में प्रयुक्त तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने बताया दोनों परिवार के घर आमने-सामने है। पारिवारिक झगड़े दोनों परिवारों के बीच बने रहते थे। वारदात के दिन आरोपित तलवार लेकर मोहल्ले में गाली-गलौज करता रहा फिर चाचा छोटेलाल करायत के घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने लगा इस दौरान आरोपित द्वारा लोहे की चद्दर से बने दरवाजे में करीब 15-16 बार तलवार मारी फिर बगल से घर के पीछे गया और दीवार फांद कर खुदा इस दौरान घर में मौजूद मां बेटी भागने का प्रयास किया। बताया गया आरोपित को तलवार लेकर आता देख मृतका की मां सरस्वती जो पानी टंकी से दूसरी तरफ चली गई थी, लेकिन मुस्कान भाग नहीं पाई और बाथरूम के पास छिपने लगी तो आरोपित ने चचेरी बहन को पाया और तीन से चार बार तलवार से चेहरे और गले के पास वार कर दिया जिसने कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया फिर आरोपित वहां से दीवार कूद कर पीछे के रास्ते से ही निकल आया। अपने घर के पास जब वह पहुंचा तो घर आई सास शकुन बाई 46 वर्ष ने दामाद अमित को रोकने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और सास को भी तलवार से मारते हुए चोट पहुंचाई।

 

 

इस दौरान मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। इस दौरान आरोपित तलवार लहरा कर मोहल्ले के लोगों को डरा धमका रहा था तभी कुछ युवकों ने साहस किया और आरोपित को पकड़ लिया तथा उसी के घर में एक कमरे में बंद कर दिया। अमरकंटक पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि आरोपित अपने चाचा के बेटियों के पढ़ाई लिखाई और रहन-सहन से ईर्ष्या की भावना रखता था। आरोपित पढ़ा लिखा था और पिछले वर्ष एक स्कूल में अतिथि शिक्षक भी रह चुका है इन दिनों वह घर पर ही बिना काम का रह रहा था। मृतका के पिता छोटेलाल करायत पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम अमगवां में शासकीय शिक्षक के पद पर हैं। इसी तरह आरोपित के पिता भी अमरकंटक शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल में शिक्षक के पद से रिटायर हो चुके हैं जो इस वारदात के दौरान घर पर ही थे। पुलिस ने आरोपित के घर से वारदात में इस्तेमाल लाई गई तलवार को भी जब्त कर लिया है। बताया गया आरोपित अक्सर मोहल्ले में लोगों के साथ झगड़ा करता रहता था सभी और आरोपित की हरकतों से तंग थे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!