G-LDSFEPM48Y

चिकन खाने की बात को लेकर भाई ने छोटे भाई को मारा चाकू

रतलाम। रतलाम के प्रतापनगर क्षेत्र में दो भाइयों के बीच चिकन खाने की मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल छोटे भाई की शिकायत पर स्टेशन रोड थाने में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। 9 अप्रैल की रात आरोपी सूरज अपने घर पर चिकन खरीद कर लाया था। खाना खाते वक्त उसका छोटा भाई रोहित भी भोजन करने बैठ गया । दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई सूरज ने चाकू निकालकर छोटे भाई रोहित पर हमला कर दिया। घायल रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके बयान के आधार पर स्टेशन रोड थाने में आरोपी सूरज के विरुद्ध जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

दरअसल चाकूबाजी का यह मामला शनिवार रात का है। जहां प्रताप नगर क्षेत्र में रहने वाले सूरज और रोहित पिता बगदीराम राठौड़ खाना खाते समय आपस में गिर गए। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई को पेट में चाकू मार दिया। स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई मजदूरी का काम करते हैं ।

 

शनिवार को बड़ा भाई सूरज राठौड़ चिकन खरीद कर घर लाया था। खाने के वक्त मां ने दोनों भाइयों को चिकन परोस दिया। इससे बड़ा भाई सूरज राठौड़ नाराज हो गया और कहने लगा कि चिकन तो मैं खरीद कर लाया था। जिस पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान सूरज ने चाकू निकालकर छोटे भाई रोहित पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। घायल रोहित की शिकायत पर स्टेशन रोड थाने में जानलेवा हमला करने की धारा में आरोपी सूरज के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!