Saturday, April 19, 2025

प्रेमिका से जबर्दस्ती करने पर की थी भाई की हत्या

हरदा। चचेरे भाई की प्रेमिका के साथ जबर्दस्ती करने की कीमत जान देकर युवक को चुकानी पड़ गई। इंदौर से हरदा मिलने आई प्रेमिका से जबर्दस्ती करने पर चचेरे भाई ने अपने भाई (बङे पापा के बेटे) को कुएं में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या की वारदात छुपाने पर प्रेमिका को भी जेल जाना पड़ रहा है।

इसका पर्दाफाश सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपित प्रेमी -प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। दोनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

जहां से दोनों प्रेमी महेंद्र (24 वर्ष) पिता प्रकाशचंद्र बघेला और प्रेमिका खुशी(19 वर्ष) पिता महेश उईके निवासी पं. दीनदयाल नगर इंदौर को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा कि प्रेमिका इंदाैर से हरदा फार्म भरने आई थी। वहीं आरोपित महेंद्र राजनीतिशास्त्र विषय से एमए कर रहा था। पुलिस के अनुसार योगेश पिता रामदास बघेला अपने चाचा के बेटे महेंद्र पिता प्रकाशचंद्र बघेला के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपनी मां सुशीला बाई को मजदूरी का कहकर 28 जनवरी को सुबह 9 बजे घर निकला था। इसके बाद दोनों इंदौर से मिलने आई महेंद्र की प्रेमिका खुशी से मिलने हरदा आए। जहां पर खुशी और महेंद्र दोनों शहर की चेतना लाज में रुके। इसके बाद शाम को खुशी को इंदौर के लिए बस में बैठाकर रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!