बहन की विदाई से पहले उठी भाई की अर्थी,पिकअप वाहन ने मारी टक्कर

राजगढ़। राजगढ़ में बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठी। मामला बड़बेली बिहार गांव का है। यहां राजपूत परिवार की बेटी की शादी है। बरात आज शाम आना है। मेहमानों को बाइक से रोड तक लेने गए भाइयों को हाईस्पीड पिकअप ने पहले टक्कर मारी, बाद में ड्राइवर ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। शुक्रवार देर रात हुए हादसे में एक भाई की मौत हो गई। दो घायल हैं।

 

बड़बेली बिहार गांव में चांदसिंह सोलंकी के घर शहनाइयां गूंज रही थीं। मेहमानों को घर तक लाने की जिम्मेदारी चांदसिंह के छोटे भाई उमेश सिंह के बेटे राज सोलंकी(18) ने ले रखी थी। शुक्रवार शाम वह दो चचेरे भाइयों को साथ लेकर पचोर के लिए निकला था। बोड़ा के पास कांकड़ वाले हनुमान मंदिर के सामने पचोर की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार।

 

 

तीनों वहीं गिर पड़े। ड्राइवर रुकने की जगह स्पीड में गाड़ी चढ़ाता हुआ भाग गया। राज की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे 17 साल के छगन पुत्र दुलेसिंह और 16 साल के विजयराज पुत्र किशोरसिंह घायल हो गए,पिछले साल कोरोना से पिता की हो चुकी मौत राज के पिता उमेश सोलंकी की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी। राजपूत परिवार में शनिवार रात लड़की की शादी है। आज सुबह 7.30 बजे युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!