الرئيسية प्रदेश BSP प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव बिना बुलाए पहुंचे सभा में, जानिए क्या है मामला

BSP प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव बिना बुलाए पहुंचे सभा में, जानिए क्या है मामला

Akhand Pratap Singh Yadav
मध्यप्रदेश|छत्तरपुर घुवारा के बिना परमिशन के आयोजित हो रही थी बैठक जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे मौजूद बिना बुलाए सभा में पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव मीडिया को देख सभा से भागे पास स्थित निर्मल वेयरहाउस पर यादव समाज की बैठक आयोजित हो रही थी| 
 
जिसमें चरण यादव, कांग्रेस विधायक हर्ष यादव,कांग्रेस नेता गुलाब यादव आदि यादव समाज के बाहुबल लोग मौजूद थे लेकिन वहां पर बिन बुलाए बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह पहुंच गए  बिना बुलाए सभा में पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव मीडिया को देख सभा से भागे ने लगे थे | 
 
 
और जैसे ही मीडिया के लोग उस सभा में कवरेज के लिए पहुंचे तो उन्होंने सभा से दौड़ लगा दी और मीडिया से बचते हुए नजर आए तो वहीं सभा में मौजूद कांग्रेस विधायक हर्ष यादव और चरण यादव ने कहां की है बिन बुलाए सभा में आ गए मेने नही देखा कब आ गए।
error: Content is protected !!
Exit mobile version