الرئيسية प्रदेश BSP विधायक रामबाई ने नौलखा’ डांस,भांजे की शादी में जमकर थिरकीं

BSP विधायक रामबाई ने नौलखा’ डांस,भांजे की शादी में जमकर थिरकीं

दमोह। मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने 1984 में आई फिल्म शराबी का यह गीत आज भी लोगों को थिरकने को मजबूर कर देता है। व्यक्ति चाहे आम हो या खास। अब इस गीत पर थिरकी हैं, अपने दबंग अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश के पथरिया की बसपा विधायक रामबाई। रामबाई ने एक्ट्रेस जयाप्रदा की तरह ही हर स्टेप को बखूबी किया। उनके इस डांस की खूब चर्चा हो रही है।

 

विधायक रामबाई परिहार ने सीहोर में कार्यक्रम मे दौरान यह डांस किया। रामबाई अपने भांजे के शादी समारोह में शामिल होने पहुंची हैं। यहां लेडीज संगीत के दौरान उन्होंने मंच पर “मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने” गीत पर जमकर डांस किया।

 

बात दे बिंदास अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं विधायक यह पहला मौका नहीं है, जब विधायक रामबाई डांस को लेकर चर्चा में हैं। इसके पहले भी वह कई धार्मिक आयोजनों में इस तरह से डांस कर चुकी हैं। डांस के साथ उन्हें गाने का भी शौक है। उन्होंने डांस खुद ही सीखा है। इसके अलावा, रामबाई अपने दबंग अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार पर उनसे पैसे वापस कराने जैसे मामले सामने आ चुके हैं।

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version