BSP विधायक रामबाई ने मंडी व्यापारियों को दी चेतावनी

दमोह। दमोह के पथरिया क्षेत्र से BSP विधायक रामबाई सिंह परिहार ने अब क्षेत्र के गल्ला व्यापारियों को चेतावनी दी है। विधायक ने सभी की मीटिंग करके कहा है कि यदि किसानों के भुगतान में किसी तरह की लापरवाही की तो ठीक नहीं होगा। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि एक लाख 99 हजार तक के भुगतान पर व्यापारी किसानों से 2000 मुद्दत के तौर पर राशि काटते हैं। इसके बाद भी उन्हें भुगतान नहीं करते। जो भी व्यापारी ऐसा करेगा उसे मुद्दत की राशि का 3 गुना जुर्माना देना पड़ेगा।

 

उसके लिए चाहे उन्हें व्यापारी के ड्राज से भी खुद पैसे क्यों ना निकालने पड़े। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यापारी के पास भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है, वह मंडी में किसानों का अनाज ना खरीदें। यदि उनके पास एक भी शिकायत आई, तो ठीक नहीं होगा। विधायक के सामने सभी ने चुप्पी साध ली और सब ने कहा हम आपकी बात मानने को तैयार हैं।

 

कृषि मंडी में अपना अनाज बेचने पहुंचने वाले किसानों को एक लाख 99 हजार तक का नकद भुगतान करने का प्रावधान है। व्यापारी इसके एवज में ₹2000 मुद्दत यानि टैक्स के रूप में किसानों से काट लेते हैं, इसके बाद भी किसानों को भुगतान नहीं करते। ये शिकायत बार-बार विधायक के पास पहुंच रही थी। शुक्रवार दोपहर विधायक मंडी पहुंच गई और सभी व्यापारियों की बैठक लेकर साफ कह दिया कि इसे मेरी चेतावनी समझो। यदि किसानों का भुगतान मुद्दत काटने के बाद नहीं किया तो 3 गुना जुर्माना वसूलेंगे और लाइसेंस भी निरस्त करा देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!