Saturday, April 19, 2025

बसपा विधायक रामबाई के तीखे तेवर, चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बड़ी बात

दमोह। बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार ने आगामी विस चुनाव काे लेकर अपने विरोधियों को चैलेंज कर दिया है। चुनाव में अभी समय बाकी है, पर विधायक ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची विधायक रामबाई ने जनता के सामने जेल में बंद अपने पति और परिजनों को निर्दोष बताते हुए विरोधियों पर निशाना साधा है।

 

 

विधायक ने कहा – सभी को पता है कि मेरे पति, देवर और परिवार के अन्य सदस्य निर्दोष हैं, सभी जेल में बंद है। मेरे परिवार को घेरा जा रहा है, ताकि आने वाले चुनाव में हम बाहर नहीं निकल पाए और चुनाव न लड़ सके, लेकिन वे ये नहीं जानते कि वोट चंदू-गोविंद (देवर और पति) को नहीं पथरिया की जनता को देना है। मुझे क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है, यदि जनता मुझे लायक समझती होगी तो दोबारा जरूर मेरा साथ देगी और इस बार से ज्यादा देगी।

 

 

जिस दिन से मैं विधायक बनी हूं, मुझे घेरा गया है और मैं घिरती गई, लेकिन हार नहीं मानी और ना ही कभी मानूंगी। लडूंगी, जनता सहयोग करें या ना करें, लेकिन मैं किसी को इतना अभिमान नहीं होने दूंगी कि बिना लड़े हथियार डाल दूं। भले मुझे 5 वोट ही क्यों ना मिले, लेकिन बिना लड़े हथियार नहीं डाल सकती। मुझे पूरा भरोसा है, जो खुद विरोधियों को जवाब देगी। मेरी सत्य और अच्छाई की राजनीति बेईमान और बदमाशों को पसंद नहीं आई और ना ही रास आई। मुझे घेरना शुरू कर दिया, लेकिन मैं आज भी कसम खाती हूं कि न्याय नीति और मानवता कभी नहीं छोडूंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!