बसपा विधायक ने ग्रामीणों के पैसे नहीं देने को लेकर पंचायत सचिव को दी चेतावनी 

दमोह। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई अक्सर अपने दबंग अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर उनका दबंग अंदाज चर्चा में बना हुआ है। इस बार पथरिया विधायक ने पंचायत सचिव को फोन पर धमकी दी है। पंचायत सचिव को धमकाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

 

पथरिया विधायक ने पंचायत सचिव की लापरवाही पर फोन लगाकर चेतावनी दी और कहा कि ग्रामीणों के पैसे वापस करो नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे। विधायक ने बुंदेलखंडी अंदाज में कहा कि कोनऊ हाथ ने लगा ले है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमें ग्रामीण पंचायतों में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पंचायत कर्मियों द्वारा पैसे लिए जाने की शिकायत कर रहे हैं।

 

बताया जा रहा है कि पथरिया विधायक रामबाई अपनी विधानसभा के बटियागढ़ ब्लॉक के कई गांव का दौरा करने पहुंची थी, जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और शासन से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने की बात विधायक को बताई और पंचायत सचिव की लापरवाही बताई। इसके बाद विधायक ने तत्काल मौके से सचिव को फोन लगाया। विधायक ने कहा कि तुम्हारा 14 हजार रुपये जुर्माना बनता है। जिसमें से 4 हजार रुपये माफ किए जाते है, लेकिन इसी वक्त तुम्हें 10 हजार रुपये देना होंगे।

 

विधायक ने पंचायत सचिव से कहा मैं तुम्हारे खिलाफ अभी महिलाओं से हस्ताक्षर कर एक शिकायत जिला पंचायत सीईओ को करवा रही हूं, तत्काल ही तुम सस्पेंड हो जाओगे। सीधे-सीधे बताओ रुपये दोगे या सस्पेंड होना है। कोनऊ हाथ ने लगा ले है। इसके बाद विधायक ने अपने बगल में बैठे क्षेत्र के सरपंच से फोन पर सचिव की बात कराई। सरपंच ने कहा कि यह रुपये तुम्हें ही देना है। यदि तुम कहो तो मैं अभी दिए देता हूं बाद में तुम मुझे दे देना। इसके बाद सचिव ने रुपये देने में हामी भर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!