पलवल। हरियाणा के पलवल जिले में विजिलेंस विभाग की टीम ने नगर परिषद के बिल्डिंग इंस्पेक्टर को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने बस स्टैंड मार्केट में शोरूम का नक्शा पास करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता दिलीप बिंदल पंचकूला विजिलेंस को मामले की शिकायत दी। विभाग की टीम ने सोमवार शाम को छापेमारी कर बीआई चिमन लाल तेवतिया को पांच लाख रुपयों के साथ काबू कर लिया।
हुडा सेक्टर दो निवासी दिलीप बिंदल ने दी विजिलेंस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बस स्टैंड मार्केट में जमीन है, जिस पर वह शोरूम बना रहा है। शोरूम का नक्शा पास करवाने के लिए नगर परिषद में ऑनलाइन आवेदन किया।फीस जमा करवाने के बावजूद भी नक्शा पास नहीं किया गया। बिल्डिंग इंस्पेक्टर चिमन लाल तेवतिया से मिला तो उसने कहा कि ऐसे नक्शा पास नहीं होते, अधिकारियों को रुपये भिजवाने पड़ते हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह पूरी फीस जमा कर चुका है, तो अधिकारी ने कहा कि फीस से काम नहीं चलेगा, 10 लाख रुपये देने होंगे। उसने कहा कि वह इतने रुपये नहीं दे सकता तो पांच लाख में सहमति बन गई। दिलीप ने मामले की शिकायत व रुपये मांगने की रिकॉर्डिंग पंचकूला विजिलेंस विभाग को दी गई।
इंस्पेक्टर सचिन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। पीड़ित को रंगे नोट दिए गए। सोमवार शाम को करीब सात बजे अलावलपुर रोड़ स्थित नया गांव के समीप से अधिकारी को काबू किया गया। आरोपी को पुलिस लाइन में लेजा कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार संजीव नागर हाथ धुलवाए गए। हाथ धुलवाने पर पानी का रंग लाल हो गया। शिकायतकर्ता के भी हाथ धोए गए और नोट के नंबर मिलाए गए। टीम आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।