छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में रविवार को कई इलाकों में तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी के चलते जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं सड़कों पर भी पानी भर गया है। छिंदवाड़ा के पास गोरैया में तेज बारिश के चलते जेसीबी मशीन बहने लगी। शहर में कुछ ही घंटों में 4 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश में तेज बहाव के चलते बोदरी नदी पर पुल निर्माण के लिए बनाई गई डायवर्जन रोड बह गई जिससे छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया है। इधर, शिवपुरी में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
छिंदवाड़ा में बारिश की वजह शहर के निचले इलाके में पानी भर गया। नाले के गंदा पानी भी लोगों के घरों में घुस गया। घरों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से बोदरी नदी और राजनगर नाला उफान पर आ गया। इस वजह से पुल निर्माण पर लगा बुलडोजर बहते-बहते बचाया। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्र देश में अगले 24 घंटों में जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर और शहडोल में भी हल्की बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में धार, बड़वानी, अलीराजपुर, बैतूल, झाबुआ, देवास, सिंगरौली, डिंडोरी, रीवा, शहडोल, सीधी, सतना, मंडला, अनूपपुर, पन्ना, बालाघाट, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, छतरपुर और अमरकंटक में बारिश हुई है।
Recent Comments