Wednesday, April 16, 2025

नौसेना में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें अप्लाई

Indian Navy Jobs 2021।भारतीय नौसेना में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। नौसेना में नाविक के पदों पर भर्ती होने जा रही है नेवी में कुल 300 पदों पर नाविकों की भर्ती की जाने वाली है। इस सरकारी जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। क्लास 10 पास के लिए सरकारी नौकरी की डीटेल आगे दी गई है। साथ ही इंडियन नेवी सेलर (एमआर) नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भी दिया गया है।

  • पद का नाम – नाविक (Navy Sailor) (मैट्रिक रिक्रूट)
    पदों की संख्या – 300
    कितनी मिलेगी सैलरी – इस नौकरी के लिए सेलेक्ट होने वाले युवाओं को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने 14,600 रुपये दिये जाएंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक दिया जाएगा। लेवल 3 के अनुसार अन्य सभी भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी। शुरुआती सैलरी प्रति माह 50 हजार रुपये के करीब होगी।
  • आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 02 नवंबर 2021 तक का समय मिलेगा।
  • नेवी एमआर वैकेंसी 2021 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ट से 10वीं की परीक्षा पास कर ली हो। इसके अलावा आपकी उम्र सीमा भी मायने रखती है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार की भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी है कि आपका जन्म 01 अप्रैल 2002 से लेकर 31 मार्च 2005 के बीच हुआ हो।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!