एमपी अदालतों में निकली बंपर भर्तियां,इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई

भोपाल। मध्यप्रदेश के न्यायालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इनमें 708 पदों पर भर्ती की जाएगी। भृत्य, ड्राइवर, माली समेत अन्य कई पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जबलपुर उच्च न्यायालय ने बुधवार को इस संबंध में विज्ञप्ति का प्रकाशन किया है। इन नियुक्तियों के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं। सभी नियुक्तियां कलेक्टर रेट पर रहेंगी।

जबलपुर उच्च न्यायालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती किया जाना है। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है।

योग्यता

  • वाहन चालक पर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास हल्के वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं पास होना जरूरी है।

उम्र सीमा

  • 18 साल की उम्र होना चाहिए जनरल(मेल)- अधिकतम आयु- 40 साल जनरल(फीमेल)- अधिकतम आयु- 45 साल रिजर्व कटैगरी( मेल-फीमेल)- अधिकतम आयु- 45 साल

आवेदन शुल्क-

  • एक व्यक्ति केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकेगा।एक ही जिले में मात्र एक ही आवेदन किया जा सकेगा। एक से अधिक आवेदन पर सभी फार्म निरस्त कर दी जाएगी।

पदों की संख्या घट/बढ़ भी सकती हैं।

  • इन भर्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन मप्र उच्च न्यायालय की वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर देखा जा सकेगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!