G-LDSFEPM48Y

सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, कैश व ज्वेलरी समेत 8 लाख का माल चोरी, पुलिस अज्ञात चोरों का लगा रही सुराग

ग्वालियर। शहर में चोरों ने एक बार फिर से तूने घर को अपना निशाना बनाया है। विनय नगर सेक्टर नंबर 3 में एक कारोबारी के सूने घर को निशाना बना कर अज्ञात चोरों ने वहां से कैस व ज्वेलरी समेत करीब 8 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त कारोबारी परिवार समेत सिटी क्षेत्र में अपने नए संस्थान के उद्घाटन में लगे हुए थे। वारदात की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक विनय नगर सेक्टर नंबर 3 में रहने वाले कारोबारी राहुल शिवहरे अपने सिटी सेंटर स्थित नए शोरूम के उद्घाटन में शुक्रवार से व्यस्त चल रहे थे और वह सपरिवार वहीं पर रुके हुए थे। इस दौरान उनके विनय नगर सेक्टर नंबर 3 स्थित घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर कारोबारी के घर से दो एलईडी टीवी, 76 हजार नगद, सोने की ज्वेलरी सहित करीब आठ लाख का माल समेट कर चंपत हो गए हैं।

शनिवार रात को जब कारोबारी शोरूम उद्घाटन करके परिवार सहित विनय नगर अपने घर पहुंचा। तब कहीं जाकर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। जिसके बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना की छानबीन करने में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रही है। ताकि चोरों के बारे में कोई जानकारी मिल सके और उन्हें पकड़ा जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!