भोपाल में बस हादसा, इंदौर से बनारस जा रही बस पलटी, 11 घायल

भोपाल। इंदौर से बनारस जा रही एक यात्री बस भोपाल में नर्मदापुरम रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए चार अस्पतालों में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल सुरक्षित हैं, गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बताया जा रहा है हादसा एक कार चालक की वजह से हुआ। वह बाईं ओर से बस को ओवरटेक करने के बाद बाद दाईं लेन में जा रहा था, अचानक कार सामने आने की वजह से बस चालक ने दाईं ओर बस को मोड़ दिया, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

इस दौरान बस की चपेट में आकर कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे के समय बस की रफ्तार भी काफी तेज थी, यात्रियों का कहना है कि बस देरी से चल रही थी, जिससे चालक तेज रफ्तार में चला रहा था। मिसरोद थाना पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

बस में फंसे यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला
एएसआइ प्रेमचंद द्विवेदी ने बताया कि रामाशिव ट्रैवल्स की स्लीपर बस इंदौर से शनिवार रात को चली थी। वह नर्मदापुरम रोड से होते हुए बनारस जा रही थी, रात करीब एक बजे बस कैपिटल माल के पास डिवाइडर से टकराकर बाईं ओर पलट गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस 10 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गई। बाईं ओर पलटने से बस के दोनों दरवाजे बंद हो गए थे। सामने और दाईं ओर के कांच तोड़कर बस में फंसे 40 यात्रियों को बाहर निकाला गया।

इस दौरान सात महिलाओं समेत 11 यात्रियों को चोट आई थी, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए एम्स, हमीदिया, जेपी और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने घायलों की हालत खतरे के बाहर बताई है। रविवार शाम तक अधिकतर घायलों की अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है।

कोई महाकुंभ तो कोई परीक्षा देने जा रहा था
प्रेमचंद ने बताया कि बस में इंदौर और भोपाल से सवारियां बैठी थीं। कई लोग बनारस से होते हुए महाकुंभ जाने की तैयारी में भी थे।

इसके अलावा हादसे में घायल हुई समीक्षा ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी परीक्षा है, इसके लिए वह पहले से जौनपुर जा रही थी। वहीं इंदौर की पिंकी तिवारी ने बताया कि वह बनारस में अपने भाई की सगाई में शामिल होने जा रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!