24.1 C
Bhopal
Sunday, January 12, 2025

बस और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल

Must read

सीहोर। भोपाल-इंदौर हाईवे पर सैकड़ा खेड़ी चौराहे के पास एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। घटना के समय ट्रक का चालक पंचर टायर बदल रहा था, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बस में सवार घायलों को सीहोर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 को चोटें आई हैं। इनमें से 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन किसी की हालत चिंताजनक नहीं है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि यात्री बस और ट्रक की टक्कर की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं।

शुक्ला ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन संभव है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आई हो, जिससे वह स्टीयरिंग पर संतुलन नहीं रख सका। बस सूरत से भोपाल की ओर जा रही थी और ड्राइवर लंबा सफर तय कर चुका था, जो थकावट के कारण नींद के झोंके का कारण हो सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, और मृतक ड्राइवर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!