उज्जैन। राजस्थान के दौसा जिले में आज सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक वोल्वो बस और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि बस मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल्ली जा रही थी।
हादसा घने कोहरे के कारण हुआ
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब नांगल राजावतान इलाके में पिलर नंबर 198 के पास लाडली का बास गांव के पास बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। नांगल राजावतान की डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि घने कोहरे के कारण वोल्वो बस चालक ट्रक को नहीं देख पाया, जिससे यह टक्कर हुई।
यात्री धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे उज्जैन में महाकालेश्वर, चिंतामण गणेश, काल भैरव और मां हरसिद्धि जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। घायल यात्रियों ने बताया कि बस अचानक ट्रक से टकराई, जिसके बाद सभी लोग बस के पिछले दरवाजे से बाहर निकले।
घायलों का इलाज जारी
घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। बस में सवार बृजमोहन और उमेर खान ने बताया कि हादसे से ठीक पहले बस में सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक झटका लगने पर पता चला कि दुर्घटना हो गई है।
इस हादसे ने धार्मिक यात्रा से लौट रहे यात्रियों की खुशी को गम में बदल दिया। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाई।