Saturday, April 19, 2025

बस और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, 11 लोग घायल

इंदौर। इंदौर के पास भेरुघाट पर ट्रक और बस की टक्कर में 11 लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसा सोमवार देर रात हुआ। टक्कर इतनी भयावह थी ट्रक पलटकर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत की सूचना है। सभी को उपचार के लिए देर रात ही इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

 

हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे कैबिन काटकर निकाला। अन्य गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

 

हादसा होने के बाद भेरुघाट पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। पुलिस टीम ने वाहनों को रास्ता देकर मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इस रास्ते पर अक्सर ही हादसे होते हैं और इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार उचित कदम नहीं उठा पा रहे हैं। पिछले हादसों के बाद सांसद शंकर लालवानी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने यहां सुधार की बात कही थी लेकिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रास्ता भी इतना संकरा है कि दो वाहन बहुत मुश्किल से निकल पाते हैं। दोनों तरफ गहरी खाई है और हादसे के बाद कई बार वाहन खाई में भी गिर जाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!