ग्वालियर | कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की दहशत अब मजदूरों में दिखने लगी है। दिल्ली से मजदूरों व आम यात्रियों को लेकर पन्ना के लिए निकली एक वीडियाे कोच बस ग्वालियर के पास झांसी हाईवे पर पलट गई है। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घटना शनिवार रात 1 बजे ग्वालियर-झांसी हाइवे पर कल्याणी आंतरी की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों की मदद से बस को सीधा किया। घायलों को जयारोग्य अस्पताल भेजा गया है।
शनिवार की रात करीब 1 बजे के दिल्ली से वीडियो कोच बस ( MP07P-4007) पन्ना जा रही थी। आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी स्थित आलोक फार्म हाउस के पास चालक ने बस की स्पीड बढ़ा दी। आगे जा रहे ट्रक और एक अन्य बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी समय चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस हाईवे की सड़क किनारे गड्डे में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पीछे आ रही दूसरी बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बचाव में जुट गए। आंतरी थाना पुलिस के साथ ही बिलौआ और पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।