डिवाइडर से टकराई बस, खाई में गिरी, बच्चे की मौत, इतने लोग हुए घायल

छतरपुर। रीवा से चलकर झांसी को जा रही एक सवारी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा एक ट्रक के कारण हुआ। जिसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकरा गई और बाद में पलट गई।

वही बस में करीब 40 लोग सवार थे। घटना रविवार सोमवार रात करीब 2:00 बजे की है। बस पलटने की सूचना मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अभी बस को उठाने का काम चल रहा है। कोई और तो हताहत नहीं हुआ है इसकी भी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना आधी रात की है। बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई और एक खाई में जाकर पलट गई। घटना के बाद घायलों को निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!