Home प्रदेश जलती हुई बाइक को 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई बस

जलती हुई बाइक को 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई बस

सतना। नेशनल हाईवे पर बाइक सवार युवक की मौत का सबब बनी सतना स्मार्ट सिटी की बस हादसे के बाद जलती बाइक को काफी दूर तक घसीटते ले गई। इस हादसे का एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि किस प्रकार से बस जलती बाइक को घसीटते हुए तेजी से दौड़ रही है। मंगलवार को बेला-बमीठा नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के कोरिगवां मोड़ पर तेज रफ्तार बस (MP19 P2811) ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

 

मृतक की पहचान सागर कोल पिता रामाश्रय कोल (20) निवासी ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा के रूप में हुई थी। वहीं, प्रदुम कोल पिता जुगल किशोर कोल (20) निवासी ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों बाइक से कोरिगवां मोड से अंदर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी सतना की तरफ से तेज रफ्तार स्मार्ट सिटी की बस ने उन्हें चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई थी।

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मृतक की बाइक में आग लग गई थी और उसका एक हिस्सा सड़क पर तो दूसरा हिस्सा बस के पिछले हिस्से में फंस गया था। जिस स्थान पर बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, वहां से लगभग 200 मीटर दूरी तक बस ड्राइवर बाइक के इस जलते हुए हिस्से को घसीटते हुए लेकर गया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version