बस ड्राइवर ने युवती से की अश्लील हरकत, लोगों ने कर दी धुनाई 

खंडवा। खंडवा के नए बस स्टैंड से इंदौर के लिए सवार हुई एक इंजीनियर युवती से बस ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर दी। युवती चिल्लाई तो ड्राइवर भागने लगा, लेकिन भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। युवती ने ड्राइवर को जमकर थप्पड़ जड़े। थाना पदमनगर पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई, FIR के बाद जेल भेज दिया।

 

आरोपी रेहान पिता जाकिर अली (24) निवासी सादा बेडी भोगावा रोड सनावद का रहने वाला है। खंडवा के पास एक गांव में रहने वाली युवती इंजीनियरिंग करने के बाद एक कंपनी में इंटर्नशिप करने के लिए इंदौर जा रही थी। युवती को उसके पिता शर्मा बस में छोड़कर जाने लगे। युवती अपना बैग जमा रही थी तब पीछे से ड्राइवर रेहान ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा। लोगों ने रेहान का पीछा कर उसे वहीं पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली।

 

पीड़िता ने भी रेहान को थप्पड़ मारे। रेहान अपनी पहचान छुपाकर इस तरह की हरकत को अंजाम देता आ रहा है। वह लोगों को अपना नाम दीपक बताता था। इस बार भी जब वह पकड़ाया तो उसने अपना नाम दीपक बताया। लेकिन जब युवती ने उसे पीटा तो उसने बताया कि उसका असली नाम रेहान है। थाना पदमनगर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!