Saturday, April 19, 2025

सवारियों से भरी बस नर्मदा नदी में जा गिरी, 5 लोगों के शव बरामद

धार। धार जिले के धामनोद खलघाट में सवारियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। बस पूरी तरह से पानी में डूब गई, अभी साफ नहीं हो पाया है कि बस में कितने लोग सवार थे। घटना के बाद घाट पर मौजूद लोग और नदी में चल रहे नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। अब तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं। बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी, इसे क्रेन की सहायता से निकालने की कोशिश की जा रही थी। इंदौर कमिश्नर और अन्य अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

 

सीएम शिवराज चौहान ने एसडीआरएफ की टीम भेजने के दिए निर्देश

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खलटघा में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। बस के नदी में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए। बस को निकालने का और उसमें फसे लोगों के रेस्क्यू का आपरेशन प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!