यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौत, 10 घायल

इंदौर। इंदौर-देवास रोड पर शिप्रा नदी ब्रिज के पास स्थित फ्लाईओवर पर इंदौर से देवास आ रही चौहान ट्रेवल्स की बस पलट गई। अंधगति से दौड़ रही बस के पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इंदौर रैफर कर किया गया। इसके अलावा अन्य 9 घायलों को देवास के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बस इंदौर से ही बेहद तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही थी, जिसके चलते शिप्रा फ्लाईओवर के उपर बिलकुल बीचोबीच पलट गई।

 

चौहान ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी41पी1562 शाम करीब 7 बजे एबी रोड पर शिप्रा के फ्लाईओवर पर लहराते हुए पलट गई। घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और बदहवास लोग जैसे-तैसे बस से निकलने की कोशिश करने लगे। कुछ ही देर में ग्रामीणों और हाईवे से जा रहे अन्य वाहन चालकों की मौके पर भीड़ लग गई और घायलों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में डायल 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को देवास के जिला अस्पताल भेजा गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे और अधिकांश को कोई न कोई चोट लगी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई अपने परिजन की सलामती की खबर सुनना चाहता था। अस्पताल में डीएसपी मुख्यालय किरण शर्मा, टीआई कोतवाली एमएस परमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और तहसीलदार राजकुमार हलदर, नायब तहसीलदार पूनम तोमर व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!