30.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी, ड्राइवर से 12 यात्री घायल

Must read

सतना। सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक यात्री बस पलट जाने से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक जिले के ताला से रीवा के लिए रवाना हुई संगम ट्रेवल्स की बस नंबर MP 19 P 1085 मंगलवार की सुबह बेकाबू हो कर पलट गई। बस सड़क से नीचे उतरी और खेत में पलटी खाते हुए चारों खाने चित हो गई। बस की छत खेत में और पहिए ऊपर आसमान की तरफ उठ गए। बस पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाव का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। कुछ यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे। उन्होंने भी मदद कर अंदर फंसे अन्य यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा भेजा गया। लगभग 12 घायलों के एसजीएमएच पहुंचने के बाद भी घायलों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि हादसे में घायल होने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती हैं।

 

घायलों में बस चालक रवि सिंह और एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में घायल होने वालों में राजीव सिंह राही, शिवांशु शुक्ला, नितिन पांडे, शिवम तोमर, गुड़िया सोधिया, मुन्नी कुशवाहा, राजकुमार कोल, आदित्य सिंह, प्रतीक्षा द्विवेदी, शिवांशु शुक्ला, रामू सिंह, प्रमोद शर्मा शामिल हैं।

 

बताया जाता है कि हादसा मंगलवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। उस समय ड्राइवर रवि सिंह बस चलाते वक्त किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इस बस का मालिक भी रवि सिंह ही बताया जाता है। घायल यात्री प्रतीक्षा द्विवेदी ने बताया कि वह सुबह कोचिंग जाने के लिए बस में बैठी थीं। उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया कि कब कैसे बस पलट गई। बस पलटने के बाद उन्हें सिर्फ यही सुनाई दे रहा था कि बस पलट गई है। टीआरएस कॉलेज रीवा में बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी एक अन्य यात्री ने बताया कि ताला से रवाना हुई बस लगभग 3 किमी चली थी कि ताला कैम्प के पास सड़क किनारे पड़ी मिट्टी में पड़ कर अनियंत्रित हुई और पलट गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!