Saturday, April 19, 2025

गाय को बचाने की वजह से यात्रियों से भरी बस पलटी

इंदौर। देवास के सोनकच्छ में नीलगाय को बचाने के चक्कर में 50 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर रविवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सोनकच्छ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया गया है। वहीं नीलगाय भी घायल हुई है, उसे इलाज के लिए वन विभाग के रेस्ट हाउस ले जाया गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्मा ट्रेवल्स जबलपुर की बस इंदौर जा रही थी। सोनकच्छ में ग्राम रोलु पिपलिया फाटे के पास अचानक नीलगाय बस के सामने आ गई। ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए बस खेत की तरफ मोड़ ली। अनियंत्रित होकर बस 20 मीटर दूर जाकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। राहगीरों ने हाईवे पर तैनात डायल-100 को सूचना दी। पुलिस ने बस के कांच फोड़कर यात्रियों को निकाला। सोनकच्छ थाना टीआई नीता देअरवाल ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

 

अस्पताल के एमएलसी रजिस्टर के मुताबिक, 10 लोग घायल है, जिन्हें देवास रेफर किया है। इसमें लीलावती विश्वकर्मा (60) निवासी तेंदूखेड़ा, चिंटू पासवान, नरेंद्र निवासी बरेली, प्रेम पटेल रायसेन, राजकुमारी तिवारी, नरबदी बाई, प्रेम नारायण तिवारी निवासी देवास, सोनू निवासी बड़वानी, हर्षित धाकड़ निवासी बरेली शामिल हैं। वहीं विद्युत विभाग के हेल्पर रविंद्र परिहार निवासी फावड़ा, बस टकराने के बाद केबल काटने का कार्य कर रहे थे। अचानक पोल धंसने के कारण गिर गए। इससे उनके पैर में चोट आई है।

 

हादसे के बाद बस पलटी खाकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसके कारण वह और पलटी खाने से रुक गई। गनीमत यह रही कि सिंचाई के उपयोग में आने वाली एलटी लाइन रात्रि ढाई बजे बंद कर दी गई थी। अगर लाइन चालू रहती तो बस आग का गोला बनकर जल उठती और बड़ा हादसा हो सकता था।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!