21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

जवानों से भरी बस खाई में गिरी, छह सैनिक शहीद

Must read

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भरी एक बस फ्रिसलन के आस-पास कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के बाद रास्ते से फिसलकर नीचे नदी किनारे जा गिरी। ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के मुताबिक, इस हादसे में फिलहाल छह जवानों के शहीद होने की खबर है। बताया गया कि जिस समय ब्रेक रास्ते से खाई की ओर से गिरी तो बस में कुछ जवान घबरा गए थे। इस बीच, आईटीबीपी के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि ये जवान अमरनाथ यात्रा वाले इलाके में तैनात किए गए थे।

 

 

सिविल बस में 39 जवान सवार थे, जिनमें 37 आईटीबीपी के हैं, जबकि दो जम्मू और कश्मीर पुलिस के हैं। इन जवानों की टुकड़ी चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही थी, तभी बीच में दुर्घटना हो गई। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में एक अफसर के हवाले से बताया गया कि आईटीबीपीकर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी (11 अगस्त को समाप्त हो चुकी है) से लौट रहे थे। बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिरी। आईटीबीपी के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे में आईटीबीपी के 25 जवान और दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!