Thursday, April 17, 2025

ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस डंपर से टकराई, 3 की मौत, 20 घायल

ग्वालियर।  ग्वालियर से दिल्ली जा रही यात्री बस मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मुरैना के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देव पुरी बाबा क्षेत्र में बस और डंपर की टक्कर हो गई हादसे में अब तक 3 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 अन्य घायल हैं। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

आपको बात घटनाक्रम के मुताबिक हादसा करीब दो बजे हुआ। बस ग्वालियर दिल्ली की ओर जा रही थी। देवपुरी बाबा मंदिर के पास डंपर व ट्रक खड़े रहते है। इसी दौरान बस डंपर से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। साथ ही डंपर ड्रायवर की तलाश भी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि देवपुरी बाबा मंदिर से चंबल के बीच का क्षेत्र दुर्घटनाओं के लिहाज से काफी संवेदनशील है। अक्सर यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है। मंदिर के पास ट्रकों के हाइवे पर खड़े रहने से हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!